Fb Status
Dosti Shayari ( 2022 Latest ) | Shayari on Dosti
We celebrate friendship day every year on the first Sunday of august month to show our affection towards our friends by sharing Dosti Shayari and quotes.
But most people think that wishing friendship day to their friends is the friendship itself. Most people even don’t understand that most of their friends from today will be not with them after some time.
As Friends are the precious gifts to us by God and we know that we become friends with people who have similar thoughts but it is also important that we make such type of friends who motivates us for doing well throughout life, and you can also do the same by sharing out Life Status with your friends so that you can be a motivating person to your friend.
Dosti Shayari
तुम्हारी यादों को यूँ भुला ना पाएँगे हम,दोस्त हो दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम!!
ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना,
साथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे है !!
आपकी दोस्ती को एहसान मानते है
निभाना अपना ईमान मानते है
लेकिन हम वो नही जो दोस्ती मे अपनी जान दे देंगे
क्योंकी दोस्तो को तो हम अपनी जान मानते है।
🌠 🖼D.P मेरा झकाश👌 है Style☝मेरा बिंदास👌 है..
सब दोस्त👥कहते हैं भाई Status✍ आपका 💪खतरनाक👏 है। 🌠
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है…!
मुझ पर दोस्तों का प्यार यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे कर्ज़दार रहने दो।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है….
जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना
कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं दोस्तों.
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त…
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले….!!!!!
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
❤❤❤❤🌹🌹 Maine Pani Me Ek Ka Sikka Dala
Aur God Se Ek Pyara Sa Dost Manga
Mujhe Aap Mil Gaye
Aur Upar Se Awaz Ayi
Ek Rupee Me Itna Hi Milta Hai ❤❤❤❤🌹🌹
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम
आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी तो
आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम
Shayari Dosti
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है.
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है……
हर ख़ुशी दिल की करीब नही होती
ज़िंदगी गमो से दूर नही होती
ऐ दोस्ती इस दोस्ती को संजोकर रखना
ऐसी दोस्ती हर किस्सी को नसीब नही होती
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
“रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोर दो किसी पे अपना,
की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.”
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों …
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.
दोस्ती के दीवाने है, इसीलिए हाथ_फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते…!
दोस्ती शायरी
सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार..!
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको पर सब से स्वीट यार मिला है हमको
ना रही तमन्ना किसी और की,तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि……
वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
दरवाजें बड़े करवाने है मुझे अपने आशियाने के,
क्यूंकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से !!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
चाय में शक्कर नही तो पिने में क्या मजा
और Life में Friends नही तो जीने में क्या मजा…
कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है…….
शायद वो लोग ही “दोस्त” कहलाते हैं……
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
जिनके वजह से मै आज हूँ….आ
ज उन्ही का दिन है…
★Happy Friendship Day Friends…★
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
सच्चा दोस्त साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है.
जब सुकून नही मिलता इश्क़ कि बस्ती मैं
तब खो जाता हु यारों कि मस्ती मैं
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो ,
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो ,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो
फुल हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीं
जब तक हम जिन्दा है ए दोस्त
कभी किसी से घबराना नहीं
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं
आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
खुश हूँ तब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है जब तक
वक़्त मिले तो,
दोस्तो से मिला करो..
दोस्त ना होंगे,
तो क्या करोगे वक़्त का❓
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान मुझपे कर दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे!!
अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए.
पक्की तो { सड़क } ? भी होती है.
कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है.
Dosti Shayri
TATA के पास “ कारों” की और मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं.
फर्क तो अपने-अपने सोच में है…. वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..!
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है ,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं ,
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है
Mujhe🧔🏻 दोस्त 👦 बनाना 😘पसंद है, 😎 पर 👬दोस्त 👨❤💋👨कमीने 🤙🏻होने चाइये 😜, बाकी 🔕silent 😷 तो फटा हुआ 🔈speaker 🔊 भी होता है👉🏻👉🏻👉🏻
सारी उम्र बस एक ही *”सबक”* याद रखना,
दोस्ती और “दुवा”* में बस नियत साफ़ रखना.
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया.
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके…!!
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है…..
भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो
वफ़ा करके जो दिलो में बसते है
खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है
2021 Dosti Status
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है……
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है……
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरे दोस्त तो साथ है !!
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!
पूराने साल को भले भूल जाये पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे☺
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते …
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे…
दोस्ती दोस्ती है
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है..
Yaari status
वो GLASS ही क्या जिसमे DRINK छूट जाये
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये.
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।
लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,
एक गली से _गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये !!
जो सबका मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे!
Guys for your friends you are searching Dosti Shayari, this shows how loyal you are with your friends and you are a true friend for your friends and you must keep this friendship alive forever, your friends are very lucky that they have a friend like you.
Check Also –
Unknown
September 19, 2021 at 2:45 pm
Bhai Mujhe Jay Bhim Ka shahari chahiye
Unknown
December 10, 2021 at 1:50 am
Bahut hi acha lga….